तृप्ति रावत/ रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को हादसा होते-होते बच गया। मॉस्को से रोस्तो ऑन डॉन यानि की रूस के लिए उड़ान भरने वाली सऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
सूत्रों के मुताबिक आग प्लेन के एक इंजन के पास लगी थी, पाइलट ने एयरपोर्ट को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी। जब तक फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाती तब तक उसमें आग लग चुकी थी। इसके बावजूद पाइलट ने सुरक्षित तरीके से फ्लाइट रनवे पर उतारा और सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल सभी खिलाड़ी रोस्टोव पहुंच चुके हैं।
वहीं एयरलाइन का दावा है कि विमान से पक्षी टकरा गई थी जिसकी वजह इंजन में खराबी आई थी। इसके साथ ही सऊदी अरब फुटबाल फेडरेशन ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, ‘हम सबको आश्वस्त करना चाहते है कि विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।’
???? PASSENGER FOOTAGE: Watch #KSA plane engine catching fire as they land in Rostov-on-Don for their #WorldCup matchday 2 game against #URU . pic.twitter.com/Yq3QQ1MtZ1
— Ahdaaf (@ahdaafme) 18 June 2018
इस मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें प्लेन के विंग में आग लगते हुए नजर आ रही है। हालांकि इसके बाद किए गए पोस्ट में सऊदी खिलाड़ी अपने होटल पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं।
सऊदी फुटबॉल संघ के अनुसार खिलाड़ियों के लिए यह प्लेन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आयोजन समिति द्वारा मंगवाया गया था। बता दें कि विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों के लिए इस समिति ने प्लेन मुहैया करवाया है।
आपको बता दें कि सऊदी अरब को पहले मैच में रूस के हाथों 0-5 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब सऊदी टीम का मुकाबला उरुग्वे से होगा।