दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उसमें अचानक आग लग गई। हादसा उत्तराखंड के कांसरो स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, ट्रेन का एक कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक आग कोच सी-5 में लगी थी। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। शताब्दी एक्सप्रेस जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कंसरो रेंज से होकर गुजर रही थी तभी रेलगाड़ी के (C5) कोच में अचानक आग लग गई। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कंसरो रेंज के नजदीक ही रोक दिया।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के जिस सी-4 कंपार्टमेंट में आग लगी उस पर काबू पा लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून स्टेशन पहुंच गई है.
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के पास आग लगने का समाचार मिला। भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार की कृपा से घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।