लखीमपुर खीरी में धूल भरी आंधी व आग ने जमकर कहर ढाया दरअसल लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र के दो गांव खमरिया कोयलार, व सुथना बरसोला और दूसरा थाना क्षेत्र सिंगाही के ग्राम निबोरिया में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग जाने से सैकड़ों गरीबों के आशियाने आग में जलकर राख हो गए आग लगने से आग में जलकर एक ग्रामीण की मौत हुई व लगभग 10 लोग जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए।आंधी व आग में दर्जनों बेजुबान मवेशी भी जलकर राख हो गए और कुछ घायल हो गए।
खमरिया निवासी रफीक व उनका पुत्र दोनों आग में जलकर घायल हो गए जिनको ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां 55 वर्षीय रफीक की मौत हो गई और उसका पुत्र गंभीर रूप से जल गया जिसका इलाज चल रहा है वही गांव में जिधर ही देखे उधर राख ही राख के ढेर नजर आ रहे हैं ग्रामीणों के पास ना तो खाने के लिए कुछ राशन बचा हुआ है ना पहनने के लिए कपड़े जो भी उनके पास था सब कुछ जलकर राख हो गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अगले दिन दोपहर को लखीमपुर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने गांव में जाकर जायजा लिया और गरीबों में तिरपाल बाटे और आश्वासन दिया जो भी प्रशासन की तरफ से मदद हो सकेगी वह उनको मुहैया कराई जाएगी फिलहाल कुदरत के कहर से गांव में हाहाकार मची हुई ग्रामीणों ने आरोप लगाया फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद एक घंटा बाद मैं पहुंची यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सही समय पर पहुंच जाती तो कुछ ना कुछ घरों को बचाया जा सकता था।
रिपोर्ट-आलोक श्रीवास्तव