नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे खोड़ा-विश्वनाथकालोनी स्थित अमर भारती मुख्यालय भवन में मंगलवार सुबह ल गी भीषण आग ने भारी तबाही मचायी। तड़के चार बजे अचानक से फैली आग ने अमर भारती समूह के प्रधान कार्यालय, लेखा विभाग, रिकार्ड रूम, कम्प्यूटर रूम व प्रिंटिंग प्रैस विभाग को अपनी चपेट में ले लिया। शैलेन्द्र कुमार जैन के स्वामित्व वाले प्रकाशन संस्थान में सुबह लगी आग को दमकल विभाग की गाड़ियों ने समय रहते काबू कर लिया। इस अग्निकाण्ड में लगभग 60 लाख रूपए का सामान जल कर राख हो गया है।
मुख्यालय कार्य दिल्ली आफिस ट्रांसफर किया गया
प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने धीरे धीरे अखबारों के बण्डलों और छपायी के लिए मौजूद प्रिंटिंग पेपर्स के
जरिए पूरे प्रकाशन संस्थान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान किसी के भी हताहत होने का कोई समाचार नहीं है, मुख्यालय के पहले तल पर रह रहे लोगांे ने किसी तरह ऊपर भाग कर दूसरे भवन में कूद कर जान बचायी। लगभग 60 लाख रूपए का नुकसान होने का अनुमान अग्निशमन विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है।
अमर भारती हिन्दी दैनिक समूह के सम्पादक शैलेन्द्र कुमार जैन ने प्रकाशन कार्य तत्काल प्रभाव से आईटीओ आफिस स्थानांतरित कर दिया है। अग्निकाण्ड से प्रभावित भवन की मरम्मत व नए उपकरणों के आने तक सभी कार्य आईटीओ स्थित कार्यालय से निपटाए जाएंगे।