भूसा बनाने वाली मशीन से लगी आग । कई बीघा गेहूं जलकर खाक । सूचना के बाद भी नही पहुंची दमकल की गाड़ी ।एक तरफ शासन-प्रशासन खेतों में डंठल जलाने को पूरी तरह प्रतिबंधित किया है वहीं खेतों में भूसा बनाने वाली मशीन धड़ल्ले से चल रहीं हैं जिससे आग लगने की घटनाएं बढ़ रहे हैं इस तरफ़ शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है जिससे तमाम किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं और खाने के लाले भी पड़ गए हैं
बस्ती जनपद के थाना हर्रैया के गांव बरगदवा मे गेहू की तैयार खडी फसल पर भूसा बनाने वाली मसीन ने बरपाया कहर कि किसान दाने दाने को हो गया मोहताज ।
बरगदवा गांव में गेहू की फसल कटी पड़ी थी।आज दोपहर भूसा बनाने वाली मशीन से अचानक चिंगारी निकली और खेतों में आग लग गई
जिससे गेहू की पकी फसल धू-धू कर जल उठी ग्रामीण कूछ समझ पाते इससे पहले ही आग की लपटें खेत से उठने लगी।तभी किसान द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी।किन्तु 1 घंटे देर पहुंचा और ग्रामीणो ने खुद ही आग को बूझाना शिरु कर दिया करीब एक घण्टे की कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने आग पर काबू तो पा लिया किन्तु आग ने कई बीघा गेहू की फसल को जलाकर राख हो गयी
1 घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुचा वही ग्रामीणो ने आग पर स्वयं ही काबू पा लिया किन्तु बर्ष भर दिन रात मेहनत कर तैयार की गयी फसल जलकर खाक बन गयी ।