सिद्धार्थनगर: आयुष्मान भारत योजना को घर-घर तक पहुंचाने और जरूरतमंदों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से एक सार्थक पहल की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने कराने के लिए 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर जिले के अधिकारियों ने इस पखवाड़े में घर-घर पहुंचकर इस योजना में प्रदेश में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए कमर कस ली है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले में इस योजना के तहत 6 लाख 15 हज़ार लोग चयनित हुए थे और उन सभी का गोल्डन कार्ड बनना था । लेकिन अब तक सिर्फ 1 लाख 15 हज़ार गोल्डन कार्ड ही बन सके हैं। इस तरह गोल्डन कार्ड बनवाने के मामले में सिद्धार्थनगर जिला प्रदेश में 73वें स्थान पर है। जबकि इस योजना से लाभार्थियों के मामले में 69वें स्थान पर है। जिले की इस खराब रैंकिंग को सुधारने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने स्तर पर इस पखवाड़े को 30 मार्च तक ले जाने का निर्देश दिया है।
आज से शुरू हुए इस पखवाड़े को लेकर लेकर सीएमओ ने बताया कि इस पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड लोगों का गोल्डन कार्ड गांव में कैंप लगाकर बनाया जाएगा। कैंप लगने से पहले संबंधित क्षेत्रों में आशा आंगनबाड़ी और विभागीय लोगों की मदद से लोगों को कैंप तक लाकर तत्काल उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले इस कार्ड के लिए 30 रुपये शुल्क लिए जाते थे लेकिन अब यह नि:शुल्क बनेगा।