निकिता सिंह: अर्जेंटीना की एक कोर्ट में तोते की गवाही पर अब रेप के आरोपियों को सजा दी जाएगी. जी हां ये सुनने में आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच है. दरअसल,अर्जेंटीना में रेप और हत्या के मामले में तोता मुख्य ग्वाह है. कोर्ट में तोते की गवाही भी हुई, तोते की गवाही के आधार पर आरोपियों को सजा दी जा सकती है. 46 वर्षीय एलिजाबेथ टोलेडो के बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त यह वारदात हुई एलिजाबेथ के पास उनका तोता भी मौजूद था, इसलिए अभियोजन पक्ष ने मुख्य गवाह के तौर पर उसे कोर्ट के सामने पेश किया.
एलिजाबेथ टोलेडो किराए के मकान में दो अन्य लोगों के साथ रहती थीं. पुलिस को एलिजाबेथ का शव उनके घर पर ही मिला था. पुलिस को शक है की एलिजाबेथ के साथ रहने वालों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. लेकिन अब तोते की गवाही दोषियों को सजा दिला सकती है.
पुलिस के मुताबिक तोता को वो महिला ही पालती थी, जिसकी आरोपियों ने रेप के बाद हत्या कर दी थी. स्थानीय रिपोर्टर्स ने बताया की एक पुलिसकर्मी ने तोते को कुछ बोलते हुए सुना था. पुलिस के मुताबिक वह अपनी मालकिन के आखरी शब्दों को सुनने के बाद सदमे में है और बार-बार अपनी मालकिन की बात दोहरा रहा है. कुछ पड़ोसियों ने भी एलिजाबेथ के चिल्लाने की आवाज़ सुनी थी.
पुलिस का मानना है की एलिजाबेथ ने मरने से पहले आरोपियों से जो कह रही होंगी वही तोता ने याद कर लिया और बार-बार उसे दोहराने लगा. हालांकि पुलिस ने तोते की गवाही के अनुसार 53 वर्षीय मिगुएल रोलन और 65 वर्षीय जॉर्ज अल्वारेज़ के खिलाफ केस दर्ज किया है. यदि दोनों को दोषी पाया जाता है तो उन्हें उम्र कैद की सजा हो सकती है. तोते की गवाही के अलावा, पुलिस को मृतिका की DNA रिपोर्ट से भी कुछ अहम सुराग मिले हैं. एलिजाबेथ टोलेडो की 2018 में रेप करके हत्या कर दी गई थी.