नीरज कुमार। पीलीभीत शहर से सटे चंदोई गांव के समीप बह रही खकरा नदी पुल के पास से वन विभाग ने एक दुर्लभ प्रजाति की छपकली का रेस्क्यू करने में कामयाबी पाई। इस दुर्लभ प्रजाति की छपकली की लंबाई लगभग आधा मीटर लंबी और ढाई किलोग्राम बताया जा रहा है। वन दारोगा ने बताया कि छिपकली को टाइगर रिजर्व के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।
बन विभाग के मुताबिक चंदोई गांव की सीमा पर बने खकरा नदी पुल के पास एक धार्मिक स्थल के अंदर कई दिन से एक छिपकली का जोड़ा घूमता पाया गया। ये छपकली सामान्य छिपकली से काफी अलग और दुर्लभ लग रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि जोड़े में रहने वाली छपकली में एक की अभी कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी। जिसकी वजह से दूसरी छिपकली को आसपास भटकने देखा गया। सूचना पर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार, वन एवं वन्यजीव प्रभाग के वन दारोगा शेर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खकरा नदी पल के पास से लगभग आधा मीटर लंबी और ढाई किलोग्राम वजनी इस दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया। जिसके बाद इस दुर्लभ छिपकली को टाइगर रिजर्व के जंगल के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।