योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाले आज 4 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत चार वर्षों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 4 साल पहले उ.प्र का दायित्व हमारी सरकार ने संभाला और पिछले 4 वर्षों के दौरान PM मोदी, अमित शाह, बीजेपी के सभी नेता और प्रदेश के मंत्रिमंडल के सहयोग से हमने जो प्रदेश में परिवर्तन किया। उससे यूपी को एक नई पहचान मिली है। आज यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में सोच की कमी थी जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था।
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है। इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया।
सीएम ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए कनेक्टविटी बहुत बड़ा योगदान देती है जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने हर गांव में बेहतर सड़कों का निर्माण कराया। हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी हैं।
कोरोना प्रबंधन को लेकर भी उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रशंसा देश ही नहीं विदेश में भी हो रही है।