सन्तोषसिंह /चमोली के पोखरी मे एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना तकनीकी संस्था वरदान पोखरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर तकनीकी संस्था समन्वयक बीरेंद्रसिंह सजवाण ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। तकनीकी संस्था समन्वयक वीरेंद्र सजवाण ने गांधी व शास्त्री के जीवन में सत्य ,अहिंसा ,ईमानदारी और निष्ठा पर समूह के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए कहा हमें इन महापुरुषों के विचारों पर आगे बढ़ना है। परियोजना सहायक विटेंद्रसिंह नेगी ने गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राज राम गाते हुए बापू को याद किया।
सहकारिता आजीविका समन्वयक द्वारा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन के महत्वपूर्ण विचारों को व्यक्त किया गया, उसके बाद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता के प्रति जानकारी दी गयी। इस अवसर पर आजीविका समन्वयक रूपनाराण कोटियाल, कुलदीप नेगी , कृषि उधान अधिकारी प्रदीप भूषण ,कृषि विपणन अधिकारी नितेश यादव, सुबोध रावत, दीपा रावत, पूनम देवी , निकीता सती, दिकेश्वरी रावत, प्रदीपसिंह, सतेंद्रसिह, नागभूभि सब्जी उत्पादन के अध्यक्ष शशिसिंह नेगी कोषाध्यक्ष गम्भीर लाल, अनिल लाल, चन्द्रभूषण, वीर विक्रम, उषा दीवान आदि मौजूद रहे।