गांघी जी के 150 जयंती वर्ष के तहत की जा रही है यात्रा।
सन्तोषसिंह नेगी / महात्मा गांधी के 150 वे जयंती वर्ष पर चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र एवं जागो हिमालयलन विकास समिति द्वारा सीमांत गांव माणा से गांधी यात्रा शुरू की है। यात्रा से पूर्व श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं यात्रियों ने धंतोली मे वृक्षा रोपण किया । यात्रा अलग-अलग स्थानों से होकर ककोड़ाखाल मे 23 अक्टूबर को समाप्त होगी।
शुक्रवार को यात्रा की शुरुआत करते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मंदिर के सिंह द्वार पर मंत्रोच्चारण के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बीड़ी सिंह को फलदार वृक्ष सौंपकर यात्रा की शुरुआत की गई। सीपी भट्ट ट्रस्ट के मंगला कोठियाल ने बताया कि 19 से 23 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों से होते हुए ऐतिहासिक स्थल गौचर के निकट ककोड़ाखाल मे सम्पन होगी। यात्रा का मुख्य उदेश्य गाँधी जी के विचारों ओर सपनों को आज के परिपेक्ष्य में समझने का प्रयास करना है। यात्रा में आधा दर्जन से अधिक समाजिक कार्यकत्ता, पत्रकार, शिक्षक एवं छात्र सम्मिलित हैं। इस दौरान विनय सेमवाल,ओम प्रकाश भट्ट, रमेश थपलियाल, बाबा उदय सिंह रावत, मंदिर समिति के इंजीनियर बिपिन तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किये ।