रूपेश श्रीवास्तव/ जहाँ देश के अलग अलग हिस्सों में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे की जान के लिए खतरा बने रहते हैं तो वही राम नगरी अयोध्या व नवाबों की नगरी फैजाबाद में हिंदू मुस्लिम की एकता एक नजीर पेश कर रही है। सांप्रदायिक सौहार्द, गंगा जमुनी तहजीब व भाईचारा की एक मिसाल बन रही है फैजाबाद शहर के मुकरी टोला की हिंदू मुस्लिम गणेश पूजा।
रामनगरी अयोध्या हो या फिर नवाबों की नगरी फैज़ाबाद हमेशा इस जुड़वा नगरी ने आपसी प्रेम भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के जान के पीछे पड़े रहते हैं वही नवाबों की नगरी फैजाबाद शहर में हिंदू मुस्लिम गणेश पूजा एक मिसाल पेश कर रही है। शहर के मुकेरी टोला में पिछले 6 साल से हिंदू मुस्लिम भाई मिलजुलकर गणेश पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। दोनों समुदाय के लोग गणेश की पूजा करते हैं आरती भी करते हैं प्रसाद भी बांटते हैं प्रसाद भी खाते हैं और विसर्जन के दिन दोनों समुदाय के लोग गुप्तार घाट पर सरयू नदी में गणेश विसर्जन भी करते हैं।
यह एक झलक है राम नगरी और नवाबों की नगरी फैज़ाबाद की।अयोध्या फैजाबाद में हिंदू मुस्लिम की एकता चाहे वह गणेश पूजा हो या फिर दुर्गा पूजा हो सब में निखर कर आती है। फैजाबाद के बाहर अलग अलग हिस्सों में भले हिंदू भाई मुस्लिम झगड़ते हो लेकिन जहां पर रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद जैसे बड़े मामले होते हुए भी एक दूसरे के आयोजन में मिलजुल कर भाग लेना अपने आप में गंगा जमुनी तहजीब ही नहीं भाईचारा अमन-चैन और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश करते हैं।ये वह लोग हैं जो नेताओं के भाषणों से दूर उनके भड़काऊ भाषण से भी दूर अपने आप में मस्त होकर एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों में शरीक होते हैं और उन लोगों के लिए संदेश छोड़ जाते हैं जो मजहबी फायदे के लिए एक दूसरे गला काटते हैं।