महामारी में भी गरीबो का हक डकार रहे कोटेदार, कार्डधारक को पीटा

लालबाबू देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार जहां महामारी को देखते हुए गरीबों की हर संभव मदद करने में लगी है वहीं अधिकारी की मिली भगत से जिमेदार गरीबो का हक लूटने में लगे हैं यह पूरा मामला देवरिया जनपद के विशुनपुरा बाज़ार गाँव का है  इस गांव में सरकारी गल्ले के दुकानदार पर ग्रामीणों ने  घटतौली और अधिक मूल्य  लेने का आरोप लगाया है।विरोध कर रहे कार्डधारक को कोटेदार ने पीटा भी जिसे देख ग्रामीणों ने हंगामा भी किया।

कार्ड धारकों का कहना है कि कोटेदार हमलोगों को  प्रति यूनिट एक किलो कम अनाज दे रहा है, और निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा भी ले रहे थे जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो एक कार्डधारक को कोटेदार और उनके सहयोगी मार पीट कर घायल कर दिया। हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार बहुत दबंग और रसूखदार है जिसके वजह से इसपर कार्यवाही नही होती है

ग्रामीणों ने घटतौली और अधिक मूल्य लेने की  शिकायत  जिलाधिकारी से किया जिलाधिकारी ने कार्डधारकों को  कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।

News Reporter
error: Content is protected !!