पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि उनके आवास के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
वहीं धमकी को लेकर सेंट्रल दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है। बता दें कि ISIS, कश्मीर नाम की ईमेल आइडी से भाजपा सांसद को धमकी मिली है। जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की बात कही गई है।
मेल मिलने के बाद गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने सेंट्रल दिल्ली पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि रात 9:32 बजे एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें लिखा है कि हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।
बता दें कि गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। 2011 में क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने आतंकवाद के खिलाफ भी कई बार अपनी राय रखी है। गौतम गंभीर दो वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में गौतम गंभीर बड़े सितारे थे।