गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से मिली जान से मारने की धमकी, घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि उनके आवास के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

वहीं धमकी को लेकर सेंट्रल दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है। बता दें कि ISIS, कश्मीर नाम की ईमेल आइडी से भाजपा सांसद को धमकी मिली है। जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की बात कही गई है।

मेल मिलने के बाद गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने सेंट्रल दिल्ली पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि रात 9:32 बजे एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें लिखा है कि हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।

बता दें कि गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। 2011 में क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने आतंकवाद के खिलाफ भी कई बार अपनी राय रखी है। गौतम गंभीर दो वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में गौतम गंभीर बड़े सितारे थे।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!