भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि वह हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उन्होंने कहा हाल में मेरे संपर्क में आए सभी लोग भी अपना कोरोना टेस्ट कर वा लें।
Gautam Gambhir Covid 19 Positive: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गए है। रिजल्ट आने के बाद गंभीर ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया और अपने संपर्क में आए सभी लोगों से भी अपना टेस्ट करवाने की अपील की है।
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद, आज मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से अनुरोध करता हूं कि वे भी सभी अपना अपना कोरोना टेस्ट जल्द से जल्द करवा लें।’
मालूम हो कि 40 वर्षीय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पिछले कुछ समय से सियासी और क्रिकेट कमेंटरिंग कर रहे है। राजनीती क्रिकेट में इन दिनों गंभीर काफी ज़्यदा एक्टवि हैं। गौतम गंभीर को इस साल 2022 के आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम का मेंटर बनाया गया है। इन दिनों गंभीर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज में लगातार कमेंटरिंग करते देखा और सुना जा सकता है।