भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम प्रबंधन पर निशाना साधा और कहा है कि भारतीय टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि कप्तान विराट कोहली को पैरेंटल लीव पर ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने की अनुमति दे दी गयी, वही तेज गेंदबाज टी नटराजन जो आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पिता बने थे अब तक अपनी बेटी को नहीं देख पाए हैं.
उन्होंने अपने कॉलम में लिखा, ‘अगर अश्विन एक मैच में विकेट नहीं लेते हैं तो उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया जाता है. यह हालांकि स्थापित बल्लेबाजों के लिए नहीं होता है. भले ही वे एक खेल में असफल हो जाते हैं और उन्हें एक और मौका मिलता है. लेकिन अश्विन के लिए दूसरा नियम लागू होता है.’
गावस्कर ने कहा, ‘एक और खिलाड़ी, जिसे लेकर नियम आश्चर्यचकित करेगा. लेकिन निश्चित रूप से वह इसके बारे में बोल नहीं सकता, क्योंकि वह नया है. यह टी. नटराजन हैं. बाएं हाथ के यॉर्कर तेज गेंदबाज, जिन्होंने टी20 मैच में धमाकेदार शुरुआत की थी और हार्दिक पंड्या ने टी20 सीरीज पुरस्कार को उनके साथ साझा किया था.’
गावस्कर का कहना है कि, ‘नटराजन आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पहली बार पिता बने थे. उन्हें सीधे यूएई से ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया और फिर उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए वहीं बने रहने के लिए कहा गया, लेकिन टीम के एक हिस्से के रूप में नहीं..बल्कि एक नेट गेंदबाज के रूप में.’
उन्होंने अश्विन के बार में कहा, ‘बहुत लंबे समय तक अश्विन को अपनी गेंदबाजी क्षमता के कारण नुकसान नहीं हुआ है, जिसमें केवल अभद्र का ही संदेह होता है.. लेकिन अपनी स्पष्टवादिता के लिए और मीटिंग में अपने मन की बात कहने के लिए, जहां अधिकांश लोग सहमत नहीं होने पर भी सिर हिलाते हैं.’
विराट कोहली की जगह उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. मोहम्मद शमी भी कलाई के फ्रेक्चर कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में हैं, लेकिन अभी वह अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे हैं.