एक तरफ पूरी बीजेपी और खुद पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को लेकर देश विदेश में सुर्ख़ियों बटोरने में पीछे नहीं रहते तो वही उनके के कुछ लोग इस मामले में निचले स्तर से सबसे आगे दिखाई देते हैं. ऐसा ही कुछ मामला गाजियाबाद में नजर आया जहां इस बार तो हद ही पार कर दी गई.
क्या है मामला?
गाजियाबाद नगर निगम की मेयर आशा शर्मा जो बीजेपी से ही हैं. हाल ही आशा वर्मा ने अपना निवास स्थान राजनगर एक्सटेंशन से बदला है. अपना बांग्ला खाली करते समय स्वच्छता अभियान तो दूर अपनी ही पार्टी तथा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटों और पोस्टरों को भी सरे आम सड़क पर फेंक दिया। हद तो तब हो गई जब मेयर साहब ने भारत माता के चित्र वाला मोमेंटों भी सड़क पर फेंक दिया।
आशा वर्मा महानगर गाजियाबाद के नगर निगम की मेयर हैं आसान भाषा में कहें तो पूरे गाजियाबाद की साफ़ सफाई की जिम्मेदारी उन्हीं की बनती है अब जो वो ही अपने मुख्यमंत्री का यूं तिरस्कार करते दिखेंगी तो बाकी आम लोगों से उम्मीद ही क्या की जाएगी।