कोरोना वैश्विक महामारी में सैदपुर के युवा नेता, हिंदु युवा वाहिनी के कर्मठ नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी ने इस लाक डाउन में एक मिशाल कायम किया है निस्वार्थ भाव से जनमानस तक राशन, पानी,बिस्किट, ग्लूकोज लंच पैकेट, अनेकों विधानसभा में 64 दिनों में 10000 हजार परिवारों में राहत सामग्री वितरण लगातार किए लाक डाउन खुलने के बाद भी वरुण कुमार पाण्डेय जी (केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड सदस्य) के सहयोग व निर्देशानुसार लाक डाउन खुलने के बाद भी बाहर से आए तिहाड़ी मजदूरों के परिवार का मदद करने के लिए लगातार गांव गांव जाके और घरों पे जाके राशन वितरण हो रहा है।
इसी कार्यक्रम में मुंबई, सूरत, दिल्ली इत्यादि से आए श्रमीक मजदूरों को सरकारी विद्यालयों पे 14 दिन के लिए रखा गया है उनका विशेष रूप से ध्यान दे रहे है उनको टाइम टाइम पानी बिस्किट खाना का प्रबंध करवा रहे है। सहयोगी साथी अजीत, मोहित, शुभम, शिवम्, साहिल राहुल, किशन, नीलमणि, शुभांशु , सूरज, प्रज्जल, सौरभ, भोला, इत्यादि कार्यकर्ता बंधु 24 घंटे सेवा भाव में लगे है।