लॉकडाउन होने के बाद गाजीपुर जिले में फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य व बीजेपी नेता बरुण पांडेय लगातार जनसेवा में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने जमानिया मंडल के मुसहर बस्ती, हेतिमपपर, लाठिया, हमीदपुर में अपने समर्थकों के द्वारा मोदी किट का वितरण करवाया। मोदी किट पाकर जरुरतमंद मुसहर समाज खुश दिखाई दिया और सरकार के साथ बरुण पांडेय का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है, लॉकडाउन होने के बाद बीजेपी नेता बरुण पांडेय ऐसे तो दिल्ली में हैं लेकिन संकट की इस घड़ी में अपने समर्थकों को निर्देश देकर जिलेवासियों की सेवा में लग गए। तमाम युवा साथियों के साथ वह रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में जरुरमंदों को राशन का इंतजाम कर रहे हैं, जिससे उनकी भूख मिट सके। इसके अलावा डिटॉल और सेनेटाइजर का भी वितरण करा रहे हैं, जिससे लोग लगातार हाथ धुलते रहे और कोरोना को अपने पास न भटकने दे।
नमामि भारत से बात करते हुए बरुण पांडेय ने कहा कि – ये हमारा कर्तव्य है कि हमारे क्षेत्र में कोई भूखा न सोए। संकट की इस घड़ी में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को किसी भी प्रकार का कष्ट न सहन करना पड़े। हमारे तमाम युवा साथी रोजाना गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जरुरत की चीजें मुहैया करा रहे हैं।
वहीं सियाराम बिंद ने बीजेपी नेता बरुण पांडेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम धन्य हैं जो हमारे क्षेत्र में बरुण भैया जैसा ऊर्जावान, दूरदर्शी व आकर्षक नेता हैं, जिनके नेतृत्व में हम संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता कर पा रहे हैं।
बता सें बरुण पांडेय के साथ जो लोग लगातार समाजेवा में लगे हुए हैं, उनमें – सिया राम बिंद, खेदन राम,विनोद शर्मा,संजीव सिह, अमित सिंह,घनश्याम, जितेंद्र,अमन, मन जी आदि शामिल हैं।