गोंडा। यूपी के जनपद गोण्डा के तरबगंज थाना के प्रथामिक विद्यालय चाँदपुर में खाना मांगने पर रसोइया ने एक कक्षा चार की छात्रा की जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी। जिससे छात्रा की हालत बिगड़ने पर उस को इलाज के लिए नजदीकी सी एस सी पर लाया गया। वहां पर हालत खराब होने पर उस को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
बताते है कि तरब गंज थाना के चाँदपुर गांव के मौजा जमल्दी पुर निवासी बाबा दीन की 10 वर्षीय पुत्री मोहिनी चाँदपुर के प्रथामिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा है। दोपहर में मध्यान्ह भोजन के दौरान विद्यालय में बच्चों को रसोइया भोजन परोस रही थी। वहीं पर ही रसोइया जानकी का पुत्र चैतू और मोहिनी दोनों लाइन पर लग कर खाना ले रहे थे।
इसी बीच खाना मांगने को लेकर ही दोनों के बीच धक्का मुक्की हुई। जिस पर रसोइया जानकी देवी अपना आपा खो बैठी और गुस्से में आकर मोहिनी के बाल को पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और लात घूसे से भी मारा पीटा। जब इस की जानकारी मोहिनी के पिता बाबादीन को हुई तो विद्यालय पहुँच गया। गांव के तमाम लोग विद्यालय पहुँच गये।
मोहिनी को इलाज के लिए तरब गंज सी एस से ले गए। वहाँ के चिकित्सक ने उस को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया। बाबा दीन का कहना है कि विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा होने पर खाना की पूर्ति नहीं हो पा रही है। एक बार में खाना ना बनकर तीन बार में खाना बनाया जाता है। बाबा दीन ने घटना की तहरीर तरब गंज थाना पर दी गई है।
रिपोर्ट-पंकज भारती