पीलीभीत 19 अगस्त ।पीलीभीत के जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्र ने आज गोमती नदी की पहचान में गोमती उद्गम स्थल पर गोमती मैया की एक प्रतिमा लगवाने का कार्य किया। अब बाहर से आने वाले पर्यटक ब भक्त गोमती नदी उद्गम स्थल पर गोमती मैय्या के दर्शन कर उनकी पूजा कर सकेंगे।
मां गोमती की काल्पिनक प्रतिमा बनाई गई है। गोमती मैया की प्रतिमा शोभायात्रा निकालने के बाद गोमती उद्गम पर स्थापित की गई । प्रतिमा की स्थापना के लिए एक भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया ।
पीलीभीत के जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि गोमती उदगम स्थल पर अब बाहर से लोग आकर जल का आचमन कर पूजा अर्चना करते हैं। गोमती का उदगम स्थल बताए जाने वाले स्थल पर गोमती माता की कोई प्रतिमा नहीं थी। उन्होंने लखनऊ के कला विभाग से गोमती माता की एक प्रतिमा तैयार कराई,जो कि पूर्णतया काल्पनिक है ।
उदगम स्थल पर पिछले दिनों सीडीओ बिजय कृष्ण भागवत ने एक सप्ताह तक भागवत कथा का आयोजन किया। भागवत कथा के समापन के बाद गोमती मैय्या की प्रतिमा को शोभायात्रा निकालकर स्थापित किया गया। इस शोभायात्रा में कुछ भक्तजन झूमते नाचते और जयकारे लगाते नजर आए गोमती की प्रतिमा को डीएम ने खुद उदगम स्थल पर बनाए गए एक मंदिर में विधि विधान से स्थापित कराया। अब यहां हर कोई गोमती मैय्या के दर्शन कर सकेगा।