गोंडा में एक युवक खुद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर टेंपो से जिला अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । लक्षणों के आधार पर युवक को खुद इस बात का भरोसा था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो सकता है । जांच कराने के बाद वह दिल्ली से किसी तरह निकल पड़ा रास्ते में उसे फोन द्वारा सूचना मिली उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उसने गोंडा के दुबहां बाजार में प्रवेश करने पर उसने कटरा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला को फोन पर पॉजिटिव होने की सूचना दी । उन्होंने इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कटरा दी । स्वास्थ्य विभाग ने जहां है वहीं रुकने का निर्देश देते हुए तत्काल एंबुलेंस व स्वास्थ्य टीम भेज कर जिला अस्पताल ले जाया गया ।
शुक्रवार की देर शाम दिल्ली के आजादपुर मंडी मैं मेहनत मजदूरी कर रहा युवक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर खुद ही टेंपो से सीधे जिला अस्पताल पहुंचा । जहां पर उसने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए रिपोर्ट दिखाई । स्वास्थ विभाग द्वारा उसे तत्काल पंडरी कृपाल स्थित लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर एक दर्जन हो गई है । जिसमें से दो युवक जंग जीतकर घर जा चुके हैं ।
बताया जाता है कि युवक दिल्ली से जिला अस्पताल गोंडा टेंपो से खुद अकेले चला कर आया था । फिर भी जिले में प्रवेश करने के बाद किसके संपर्क में आया इसकी कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है । जनपद के कटरा विकासखंड के गांव का एक युवक दिल्ली के आजादपुर मंडी में मेहनत मजदूरी कर रहा एक युवक वहां पर सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित होने के बाद उसने जांच कराई उसके बाद घर के लिए टेंपो से निकल पड़ा । गोंडा पहुंचते ही रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंच कर रिपोर्ट दिखाई जहां पर उसे तत्काल लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है । इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया कि युवक दिल्ली से खुद कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर टेंपो से आया था । उसे तत्काल लेबल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । केंद्र व राज्य सरकार के सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है ।