यज्ञ चतुर्वेदी
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह आज गोंडा पहुंचे जहां पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि मेले का उद्घाटन करने के साथ ही 2 गोदामों का लोकार्पण किया। जिसकी क्षमता 1-1 हज़ार मीट्रिक टन है। इससे पहले मंत्री सूर्य प्रताप शाही कर्नलगंज के निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने विश्वविद्यालय की खामियों को देख डीएम को आदेश किया कि टेक्निकल टीम द्वारा इसकी जांच कराई जाए।
नवीन फल मंडी में आयोजित इस कृषि मेले में किसानों को मंत्री ने कृषि यंत्र व प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया। कार्यक्रम में आए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार ने देश पर 45 वर्षों तक राज किया। आपके राज्य में भी कुछ परिवारों ने राज किया।
यह दिन भर नारे लगाते थे. किसान को मजबूत बनाएंगे, गरीब को मजबूत बनाएंगे, लेकिन रात में अपने वंश को मजबूत बनाने में लग जाते थे। प्रदेश प्रभारी ने यह भी कहा कि आज मोदी हो य योगी अगर दिन में किसान की बात करता है और रात में अपने वंश को मजबूत बनाने की बात नहीं करता है. रात में भी किसान को मजबूत बनाने का सपना देखता है।
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का पहला प्रधानमंत्री है जो कहता है कि देश के खजाने पर देश के किसानों का अधिकार है और जो राजकुमार आज बोल रहे हैं उनके प्रधानमंत्री तो बोलते थे कि देश के खजाने पर एक समुदाय विशेष का अधिकार है। वहीं कृषी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बात करते हुए सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों व इस दिशा में सरकार की उपलब्धियां गिनाई।