गोण्डा के नवनियुक्त जिलाधकारी ने गोण्डा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का आज औचक निरीक्षण किया। डीएम मार्कण्डेय शाही ने अपने तेवर दिखाते हुए अचानक ही जिले के दोनो बड़े अस्पतालों में पहुँचकर व्यवस्थाओ को परखा। वही गंदगी देखकर जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।
सबसे पहले डीएम गोण्डा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। गन्दगी मिलने पर उन्होंने नाराज होते हुए प्रमुख अधीक्षक को साफ सफाई व निर्देश ड्रेनेज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने प्रमुख अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि वार्डों में रोजाना मरीजों की चादरें बदली जाए तथा अस्पताल में कहीं भी गन्दगी न मिले तथा वार्ड साफ-सुथरे हों। इसके बाद डीएम द्वारा महिला अस्पताल को निरीक्षण किया गया। कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर की जा रही तैयारियों का डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को सभी तैयारियां मानक अनुरूप दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन एरिया तथा आब्जर्वेसन एरिया में मानक अनुरूप व्यवस्थाएं दुरूस्त करा ली जाएं जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने ड्राई रन एरिया में अच्छी तरह से सैनीटाइजेशन का काम कराने के भी निर्देश दिए।