गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर करनैलगंज में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पम्प श्री देव फीलिंग स्टेशन से डीजल का अवैध कारोबार किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार विगत कई महीनों से गोण्डा जनपद के करनैलगंज क्षेत्र में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पम्प श्री देव फीलिंग स्टेशन से अवैध वाहन से गलत तरीके से वाहन संख्या UP 43 T 9195 से चौराहे पर गलत तरीके से डीजल की सप्लाई की जा रही है.
इस गाड़ी को एक छोटे लोडर में अवैध तरीके से बनाया गया है, इसमें तेल नापने की एक छोटी मशीन के साथ साथ 1000 लीटर का टैंकर लगाया गया है,तेल नापने की छोटी मशीन पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों की ही नकल करके बनाई गई है परन्तु इस मशीन का सत्यापन बाँट माप विभाग से नहीं करवाया गया है जिससे यह स्पष्ट है कि ये मशीन गलत नाप के साथ अवैध कारोबार का हिस्सा है.
जबकि जानकारी के अनुसार गोंडा में किसी भी पेट्रोलियम कंपनी द्वारा इस प्रकार से तेल वितरण के लिए किसी भी वाहन को लाइसेन्स नहीं दिया गया है.डीजल पेट्रोल के इस अवैध कारोबार को खुलेआम किया जा रहा है. अब तक प्रशाशन द्वारा इसे नजरअन्दाज किया जा रहा है और कहीं ना कहीं इस अवैध कारोबार को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की संलिप्तता के बिना नहीं किया जा रहा है क्योंकि यदि बीते दिनों की सीसीटीवी फुटेज मँगवा कर देखी जाए तो इस अवैध वाहन के टैंक में तेल हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पम्प पर ही डाला जा रहा है.
अब देखने वाली बात ये है कि ये अवैध कारोबार कब तक चलता रहेगा,फिर प्रशाशन और संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए ,इस अवैध कारोबार में संलिप्त दोषियों को कब सजा दिलवाई जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी किसी प्रकार का अवैध कारोबार ना करे.