गोण्डा(उत्तर प्रदेश)आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ।जिसमें हथगोले चलने से एक युवक घायल हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया और मारपीट में घायल को उपचार हेतु जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है।
उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा अकौनी में आबादी की जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से अमर बहादुर सिंह व अर्जुन सिंह के बीच विवाद चला आ रहा है। पुलिस व तहसील प्रशासन ने भी कई बार इस मामले में पंचायत कर बैठाने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हो सके। गुरुवार की सुबह एक परिवार के कई सदस्य जो मुंबई में रहकर कारोबार करते हैं ।वह इस समय घर आए थे। सुबह होते ही दोनों पक्ष में तकरार होने लगी और बात बढ़ जाने पर जमकर लाठी डंडे भी चले तथा हथगोले भी फेंके गए।
प्रभारी थानाध्यक्ष सुदामा लाल ने बताया कि अमर बहादुर सिंह की तहरीर पर अर्जुन सिंह उदय सिंह दीपक सिंह कल्याण सिंह अनुज सिंह अरुण कुमार सिंह व शोभा सिंह के विरुद्ध बलवा तथा मारपीट और बम बाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ दीपक सिंह की तहरीर पर अमर सिंह, ओंकार सिंह, गोरख सिंह ,अवधेश सिंह, चंदन सिंह, ब्रहम प्रकाश सिंह के विरुद्ध भी बलवा व मारपीट व बम बाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल कुछ आरोपित व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।
-पंकज भारती की रिपोर्ट