गोण्डा पुलिस व आरपीएफ की सयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के साथ एक लाख रुपये के 12 बंडल सिग्नल केबल, एक तमंचा भी बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों चोर मनकापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। लेकिन पुलिस की पकड़ से अभी भी मुख्य आरोपी फरार है।
एसपी गोण्डा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिग्नल केबल रेलवे लाइन के किनारे रखे केबल को हेक्सा ब्लेड से काटकर बंडल बनाकर ले जाते थे और उसको जलाकर उसके अन्दर से निकले तांबा को चलते फिरते कबाड़ियों को बेचकर पैसा कमाते है और आपस में बांट लेते है। यह केबिल रेलवे विभाग के सिंग्नल सिस्टम मे उपयोग होता है इस समय गोण्डा क्षेत्र में रेलवे सिग्नल की रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है.
उसी कार्य में इस केबिल को भूमिगत करने के लिए रेलवे सिग्नल विभाग द्वारा जगह जगह पर रखा गया है, यह केबिल रेलवे की संपत्ति है। जिसे चोरी कर यह चोर मंडली ले जा रहा था। एसपी गोण्डा ने बताया कि तीनों आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया व मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।