लखनऊः उ0प्र0 गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम नन्दन सिंह अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आज यहां निर्णय लिया गया कि आगामी पखवारे 23 जून 2021 से 06 जुलाई 2021 तक प्रदेश स्थित गोशालाओं में वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रदेश की समस्त गोशालाओं को वृक्षों के महत्व को दर्शाते हुए अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने हेतु आयोग द्वारा पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से आग्रह किया गया है।
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इसके साथ-साथ प्रत्येक जनपद के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को भी पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे अपने जनपद में स्थित गोशालाओं एवं उद्यान तथा वन विभाग से समन्वय कर योजनाबद्ध ढंग से अधिकाधिक पौधों के रोपण हेतु गोशालाओं को प्रेरित करें। इस वर्ष उ0प्र0 गोसेवा आयोग द्वारा प्रदेश की गोशालाओं में 1.50 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। गोशालाओं में संरक्षित गोवंश की आवश्यकताओं को देखते हुये गोशालाओं में औषधीय व सगंध पौधों तथा छायादार, फलदार वृक्ष जैसे नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, आम, अशोक, इमली, महुआ, बेल, अर्जुन, सहजन आदि वृक्षों का रोपण किये जाने का अनुरोध किया गया, जिससे गोवंश को शुद्ध हवा, अच्छी छांव तथा पौष्टिक चारे की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उ0प्र0 गोसेवा आयोग के सचिव डा0 वीरेन्द्र सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री अनिल गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी डा0 शिव ओम गंगवार, विशेष कार्याधिकारी डा0 प्रतीक सिंह, विशेष कार्याधिकारी डा0 नरजीत सिंह उपस्थित रहे।