Gossipganj.com बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल का मीडिया एवं प्रमोशन पार्टनर बन गया है। आपको बता दें कि बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल साल 2019 में तीन फिल्म फेस्टिवल करेगा जिसकी शुरुआत जनवरी 2019 में होगी। पहला टूरिंग फिल्म फेस्टिवल 17 जनवरी से 20 जनवरी तक इटली के शहर Caltanissetta में आयोजित होने जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का Gossipganj.com मीडिया और प्रमोशन पार्टनर बना है।
इटली में इसके सफल आयोजन के बाद जून/जुलाई में नीदरलैंड में और दिसंबर 2019 के अंत तक सिंगापुर में इस टूरिंग फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि इटली में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में 4 दिनो में 70 अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्मे दिखाई जाएंगी जिनमें 35 भारतीय फ़िल्मे भी शामिल हैं। इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
Gossipganj.com के संपादक मधुरेंद्र पाण्डे के मुताबिक बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल एक मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि अब तक जितने भी फिल्म फेस्टिवल्स होते रहे हैं वो टूरिंग फेस्टिवल्स नहीं थे। जाहिर है कि बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल के ज़रिए इसकी शुरुआत हो रही है औऱ इस सफ़र का साक्षी Gossipganj.com भी बनेगा।
वहीं Gossipganj.com की फाउंडर प्रतिभा मिश्रा जो खुद भी एक राइटर है उनके लिए ये फिल्म फेस्टिवल बहुत ही रोमांचित करने वाला है। उनके मुताबिक फिल्म फेस्टिवल में इस तरह का प्रयोग अपने आप में अनूठा और नया है जो फिल्मों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देगा।
आपको बता दें 35 देशों से 300 फिल्मों का कारवां इसके पहले एडिशन में शामिल हुआ था जो अब 4 सालों के दरमियान 80 देश और 1700 फिल्मों का हो चुका है। कहते भी हैं कि हम अकेले ही चले थे जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। कुछ नया करने की सोच ने ही इस इवेंट के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन सचिन खन्ना को टूरिंग फिल्म फेस्टिवल शुरु करने के लिए प्रोत्साहित किया। वैसे तो अंगेस्ट द स्ट्रीम जाने की सबमें हिम्मत नहीं होती लेकिन कैप्टन सचिन खन्ना ने जो सोचा उस पर काम करना शुरु कर दिया। जिसका नतीजा अब सामने आ रहा है।