दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार के द्वारा अपनी डी.डी.एम.ए. में ताकत का दुरुपयोग कर हिन्दू एवं सिख धर्म से जुड़े उत्सवों आदि में बाधा डालने की कड़ी भर्त्सना की है और मांग की है जिस तरह केजरीवाल सरकार ने ईद मनाने की अनुमति दी थी वैसे ही अन्य धर्मों को छूट दे।
आदेश गुप्ता ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने डी.डी.एम.ए. की अपनी ताकत का दुरुपयोग कर छठ पूजन पर भी रोक लगाई थी पर भाजपा एवं पूर्वांचल वासियों के कड़े विरोध के चलते प्रतिबंध वापस लेना पड़ा था।
अब केजरीवाल सरकार ने पुनः डी.डी.एम.ए. में अपनी ताकत का उपयोग ना कर सिखों की भी भावनाओं को आहत किया है।
गत माह मुख्यमंत्री की उपस्थिति में डी.डी.एम.ए. ने श्री गुरू नानक देव जी की जयंती पर नगर कीर्तन पर रोक लगाई थी और अब 8 दिसम्बर को प्रस्तावित श्री गुरू तेग बहादुर साहब की शहादत दिवस के नगर कीर्तन पर रोक लगा दी है।
श्री आदेश गुप्ता ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अविलंब डी.डी.एम.ए. में अपनी ताकत का उपयोग करें और आगामी 8 दिसम्बर को श्री गुरू तेग बहादुर साहब के शहादत दिवस पर नगर कीर्तन की अनुमति दें।