उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बलरामपुर के इमिलिया कोडर पहुंच कर कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि कम्प्यूटर लैब खुलने से दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित संस्थान में थारू बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ मिलेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि नई शिक्षा नीति से देश के गौरवशाली परंपरा की पुनर्स्थापना की जा सकेगी। उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति से हमारे गुरुकुल और पुरातन शिक्षा को नया आयाम मिलेगा।
इस मौके पर महामहिम ने कहा कि देश के शिक्षाविद नई शिक्षा नीति को आकार देने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए आंगनबाड़ी शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है जहां बच्चों को अच्छे संस्कार और विचार दिए जाते हैं।
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमावर्ती थारू बाहुल्य छेत्र के इमिलिया कोडर में दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप ग्रामोदय इंटर कालेज में नव निर्मित कम्प्यूटर प्रयोगशाला के लिए राज्यपाल ने 8.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी। इस अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का भी उद्घाटन किया गया एवं थारू संस्कृति पर आधारित और उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।