ग्रेटर नोएडा में ढही 2 इमारत, 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

तृप्ति रावत/ ग्रेटर नोएडा के शाहबरी गांव मंगलवार रात दो इमारतें ढह गई। दरअसल शाहबरी में निर्माणधीन बिल्डिंग के बगल में पहले से ही बिल्डिंग बनी हुई थी। ये निर्माणधीन इमारत पुरानी इमारत पर गिर गई जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई। पुरानी इमारत में परिवार सो रहे थे। नई इमारत में मजदूर सो रहे थे। इस दुर्घटना में सोते हुए 40 लोगों की फंसने की आशंका जताई जा रही है।

मिंटू और शिखा नाम के शख्स इमारतों के ठीक सामने रहते हैं। मिंटू और शिखा ने ही सबसे पहले 100 नंबर पर फ़ोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके करीब 45 मिनट बाद उन्होंने पुलिस को रास्ता समझाकर मौके पर पहुंचाया। मिंटू बताते हैं कि तकरीबन 9 बजे तेज़ आवाज़ आई। उन्हें लगा कि भूकंप आया है। जब बाहर आकर देखा तो दोनों इमारतें गिर रही थीं।

दोनों बताते हैं कि पुरानी बिल्डिंग में दो परिवार अभी शिफ़्ट हुए थे जबकि 6 मंज़िला इमारत में तक़रीबन 10 मज़दूरों के परिवार रहते थे। उनके बच्चों को शिखा डेका पढ़ाती थीं। शिखा के मुताबिक करीब मजदूरों सहित 40 लोग इमारतों के अंदर फंसे हो सकते हैं।

इस हादसे की जांच गौतम बुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत को सौंपी गई है। इसके तहत 15 दिन में हादसे की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया, ‘ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक भवन गिरने की घटना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है।

इस संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन कुमार विनीत को मजिस्ट्रियल जांच सौंपी गई है। जिसमें अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत संबंधित घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच करते हुए 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।  

बता दें कि कम से कम 100 आपातकालीन कर्मी स्टील कटर्स और हैवी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि उस जगह को साफ किया जा सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस को निर्देश दिया है कि वे एनडीआरएफ टीम के साथ राहत और बचाव कार्यों पर निगरानी रखे।

घटनास्थल पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि राहत और बचाव के काम के लिए 12 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा- “हमारी प्राथमिकता अगर कोई फंसा हुआ है तो उसकी जान बचाना है। 12 एंबुलेंस यहां पर मौजूद हैं और पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौक पर मौजूद हैं।”

 

News Reporter
error: Content is protected !!