नीरज कुमार/ दुल्हन सजी धजी बैठी थी, क्योंकि उसकी बारात आनी थी लेकिन जब शाम हो गयी और बारात नहीं आयी तो घरातियों ने दूल्हे पक्ष को ढूंढ़ना शुरू किया। पता चला कि दूल्हा बारात लाने के बजाए कहीं फरार हो गया है। ताजा मामला पीलीभीत के कोतवाली बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर से आ रहा है। बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने दुल्हन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दूल्हे की तलाश कर रही है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्यासपुर की रहने वाली एक अनाथ युवती का पड़ोस के ही रहने वाले कासिम से 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों के शारीरिक सम्बंध भी बन गये। लेकिन जब प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ तो युवती के घर वालों ने युवक के पिता से बातचीत की और दोनो पक्षों में शादी कराने का फैसला हो गया। शादी की तारीख़ भी तय हो गयी और 19 अक्टूबर की शाम चार बजे लडके पक्ष ने बारात लाने की बात कही युवती सज धज कर दुल्हन बन अपने दूल्हे का इंतेज़ार कर रही थी, बारात आने का सभी घर घरवाले बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे। शादी का पंडाल सजा हुआ था और तभी ख़बर आयी कि दूल्हा कहीं फरार हो गया और उसके घरवाले ढूंढ़ रहे हैं। जिसके बाद दुल्हन सकते में आयी जिसके बाद सभी दूल्हन पक्ष के लोगो के कोतवाली बीसलपुर घेर ली। कोतवाल बीसलपुर ने दुल्हन की तहरीर पर दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं ,बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।