तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए। आज ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार हुआ है। बता दें कि, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के बेटे और भाई ने मुखाग्नि दी है।
पंचतत्व में विलीन कैप्टन वरुण सिंह :
कैप्टन वरुण सिंह का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हर किसी की आंख नम दिखाई दी। वही बेटे को विदाई देते समय पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह भावुक हो गए। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैप्टन को सैल्यूट किया।
सीएम शिवराज ने कहा- ऐ मातृभूमि के सच्चे सेवक, तुम्हारे शौर्य को प्रणाम! माटी के कण-कण को, तुम पर रहेगा सर्वदा अभिमान! राष्ट्र सेवा की तुमने जो ज्योत जलाई, उसको हम सब करते हैं प्रणाम! शहीद ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह जी के चरणों में भोपाल के वैकुंठ धाम, संत हिरदाराम मुक्तिधाम में श्रद्धांजलि दी। वही सीएम ने शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिवार से संत हिरदाराम मुक्तिधाम में भेंट की। अब उनका परिवार मेरा और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का परिवार है। उनके परिवार की सेवा एवं देखभाल अब हम सबका कर्तव्य है और हम पूरी निष्ठा से इसका निर्वहन करेंगे