गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दिया

निकिता सिंह: राजनीतिक उठापटक के बीच आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अगले साल अक्टूबर- नवंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. 

पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को 7 अगस्त 2016 को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था. 

इस्तीफे के बाद रुपाणी ने कहा, “मुझे जो काम मिला मैंने उसे पूरा किया. आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगा”

News Reporter
error: Content is protected !!