संतोषसिंह नेगी/ जिले के प्रभारी सचिव हरबंस सिंह चुघ ने जनपद भ्रमण के दौरान गोपेश्वर गांव में आदर्श आंगनबाडी व प्राथमिक विद्यालय, मत्स्य प्रजनन केन्द्र बैंरागना, जड़ी-बूटी शोध संस्थान सहित विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने आदर्श आंगनबाडी तथा प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर में बच्चों से सवाल जबाव करते हुए उनके ज्ञान की परख की। प्रभारी सचिव ने आंगनबाडी केन्द्रों में जिला प्रशासन द्वारा संचालित बचपन प्रोजेक्ट की सराहना करते इसे एक अच्छी पहल बताया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित रूप से बच्चों का सर्वागीण विकास होगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मघ्याह्न भोजन व कक्षाकक्षों का निरीक्षण करते हुए आंगनबाडी में टीएचआर वितरण, बच्चों के खाद्य सामग्री के मेन्यू एवं पठन-पाठन व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रभारी सचिव को बचपन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ने प्रभारी सचिव को बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर आधारित कविता ‘मुझको मेरा हक दो पापा, बहुत कुछ कर दिखलाऊगी…..’ सुनाई, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
वही दूसरी ओर प्रभारी सचिव ने बैरांगना स्थित मत्स्य प्रजनन केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर ट्राउड मत्स्य प्रजनन व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा जिले में मत्स्य पालकों को दी जा रही सुविधाओं एवं मत्स्य उत्पादन के बारे में जानकारी ली। वही मण्डल स्थित जड़ी बूटी शोध संस्थान में का निरीक्षण करते हुए विभिन्न जड़ी बूटियों तथा इससे लाभान्वित काश्तकारों के संबध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया सहित संबधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।