नैमिष शुक्ल। सीतापुर जनपद मछरेहटा थाना क्षेत्र में 15 लाख 69 हजार रूपए के एटीएम लूटेरे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा उनके पास से 09 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए गए जो 31 दिसंबर रात को बीहट बीरम के एचडीएफसी बैंक के एटीएम के गैस कटर से काटकर लूटे गए थे ।
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के मछरेहटा थाना अंतर्गत बीहट बीरम ग्राम पंचायत के खैराबाद – मछरेहटा प्रमुख मार्ग पर लगे एच डी एफ सी बैंक एटीएम को गैस कटर से काटकर 15 लाख 69 हजार रुपए लूटेरो द्वारा 31दिसम्बर की रात में लूट ले गए थे तथा सीसीटीवी कैमरा पर पेन्ट स्प्रे कर दिया था जिससे लुटेरो द्वारा सबूत मिटाने का प्रयास किया था मछरेहटा थाने के चंद किमी दूर एटीएम लूट हुई जिसमें मछरेहटा पुलिस की लचर कार्यशैली से लुटेरों के हौसले बुलंद हो गये थे जिससे उन्होंने पुनः दो सप्ताह में लहरपुर थाना क्षेत्र के गन्नी टोला में बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम को लूटने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी लहरपुर पुलिस की सक्रियता से लुटेरों द्वारा कार छोड़कर भाग गए थे ।
पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर तथा मिश्रिख कोतवाली शहर प्रभारी हरमीत सिंह व निरीक्षक दिवाकर सरोज , लहरपुर कोतवाली प्रभारी चैम्पियन लाल ,थानाध्यक्ष मछरेहटा संजीव कुमार की सयुक्त टीम ने पकड़े गए लुटेरो में राजू पुत्र राजाराम के पास से 05 लाख रुपये नगद ,साजन पुत्र पन्नी लाल कसे 01 लाख 30 हजार रुपये ,थाना सराय अकील जनपद कौशाम्बी तथा नीतीश पुत्र वेद प्रकाश पूर्णागिर मोहल्ला सीतापुर से 02 लाख 70 हजार रुपये बरामद किये गए जिनका आपराधिक रिकार्ड सीतापुर ,लखीमपुर ,हरदोई , प्रयागराज जनपदों के विभिन्न थानों में दर्ज है । इन लुटेरो ने बताया कि मछरेहटा एचडीएफसी बैंक के एटीएम की घटना लहरपुर गन्नी टोला बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम की घटना सिकंदराबाद सहकारी बैंक की घटना एवं प्रयागराज शंकरगढ़ स्थित बैंक एटीएम की घटना हरदोई अतरौली संडीला रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की घटना अंजाम देना स्वीकार किया ।