संतोषसिंह नेगी/ पोखरी ब्लाक में कल रात हुई बारिस से पैदल रास्तों और कृषि भूमि को काफी नुकसान हुआ है लेकिन जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है। सिदेली गांव से 200मीटर की दूरी पर खुड गदेरे पर बनी पैदल पुलिया का एक पुस्ता टूट गया है जिससे आम आदमी और गोदली इण्टर कालेज जाने वाले छात्र छात्रायें इस पुल के रास्ते जान जोखिम मे डाल कर आवा जाही कर रहे है इस पैदल पुलिया से कुलेण्डू ,सिदेली नैल, गुडम के विधार्थी अध्ययन हेतू रा ई कालेज गोदली जाते है ।
वहीं ही नैल में ब्रजपात होने से कई नाली कृषि भूमि बर्वाद हो गयी है राजस्व विभाग से विजय कुमार ने नैल, सिदेली व पुलिया के नुकसान का जायजा लिया ।वही गुडम नैल सडक की कटिंग से सिदेली गांव के नीचे भूस्खलन होने से ग्रामीणों की तीन गौशालाओ को खतरा हो गया है वे कभी भी खतरे की जद मे आ सकती है पीडब्ल्यूडी विभाग पोखरी से अवरअभियन्ता कुलदीप रावत ने जायजा लिया