सन्तोष सिंह नेगी / चमोली मे दो दिन से भारी बारिश होने से कोट कंडारा के सुनाली गाँव में फिर से आफत बन कर आई जिसे गांव में कई मकान तबाह हो गये जिसमे दिनेश लाल का पूरा मकान तबाह हो गया, बीना देवी ,उषा देवी सरिता दिनेश लाल घायल हो हुए हैं तथा इनके मवेशी मलबे में गिरकर दफन हो चुके हैं। मौके पर राजस्व विभाग की टीम, एन0डी0आर0एफ0 की टीम ने पहुँच कर राहत बचाव कार्य किया।
कर्णप्रयाग प्रखंड के ग्राम पंचायत कोट_कंडारा के ग्राम- नौली हिंडोली में भी कल रात भारी अतिवृष्टि ने कहर बरपाया है। गोनियाँ तोक में ग्रामीणों की कई हेक्टेयर कृषि-भूमि भूस्खलन के चपेट में आकर नष्ट हो गयी है भारी भूस्खलन से गाँव की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिसे सुचारू रूप में करने के लिये ग्रामीणों ने मिलकर खुद वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है। हिंडोली गाँव में भूस्खलन से विधुत लाइन भी क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है, कभी भी बिजली के पोल के गिरने से जानमाल का नुकसान हो सकता है।
वहीं पोखरी प्रखंड के डिडोली गांव के ऊपर बादल फटने से सड़क का पूरा हिस्सा टुटकर नीचे आवासीय मकानों के ऊपर से होते हुये आटा चक्की एवं गोशालाओं में मलबा आकर तबाह हो गए जिसमे जगदीश प्रसाद खाली जी के दो बैल दबकर दफन हो गये पटवारी गिरसा एव प्रधान पूर्व क्षेत्र पंचायत आदि मौके पर पहुंच गये है मनोज रावत ने कहा इस क्षेत्र में दो दिनों से जो आफद की बारिश हुई है इसे आम जन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है