संतोषसिंह नेगी: गढ़वाल लोकसभा सीट से तीरथ सिंह रावत एक ऐसा नाम है जो अपने योग्यता से किसी भी प्रतिद्वंदी को हार का स्वाद चखा सकता है।
इस बात को तीरथ सिंह ने गढ़वाल लोकसभा सीट जीतकर सही साबित कर दिया है। पूर्व सीएम मेजर भुवन चंद्र खंडूड़ी के गढ़ कहलाने वाली पौड़ी लोकसभा सीट पर तीरथ ने खंडूड़ी के ही बेटे मनीष खंडूडी को 2 लाख से अधिक मतों से हराया है। तीरथ सिंह रावत के राजनीतिक गुरु भुवन चन्द्र खंडूडी को माना जाता है असली परीक्षा इस बार पास की है।
भारतीय जनता पार्टी के तीरथ सिंह रावत को 67.6% वोट मिले। तीरथ सिंह रावत को 487613 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनीष खंडूरी को 202610 वोट मिले।