डाॅ. नीलकण्ठ तिवारी, मा0 पर्यटन राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता मेंउ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम की आय-व्यय एवं लाभ-हानि तथा प्रस्तावित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
प्रबन्ध निदेषक द्वारा पर्यटन निगम के कार्यकलापों का प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें पर्यटन निगम द्वारा संचालित 40 होटल इकाईयों एवं टैªवल डिविजन के कार्यकलापों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 के सापेक्ष 2019-20 के व्यवसाय एवं लाभ प्रस्तुत किये गये। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2020-21 के माह जुलाई तक के व्यवसाय एवं लाभ भी प्रस्तुत किये गये। इसके अतिरिक्त वर्तमान में पर्यटन निगम द्वारा चित्रकूट में रोप-वे संचालन, गोवर्धन मथुरा में हेलीकाॅप्टर परिक्रमा, डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने, गत वर्ष षिक्षा विभाग दिल्ली के 1.83 लाख स्कूली बच्चों को स्थानीय भ्रमण कराया जाना आदि विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
प्रस्तुतीकरण में कोविड-19 के दृष्टिगत पर्यटन निगम के व्यवसाय में हुए प्रतिकूल प्रभाव का भी उल्लेख किया गया। उक्त के अतिरिक्त लाॅकडाउन पीरियड में समस्त होटलों की साफ-सफाई एवं सैनेटाईजेषन के साथ-साथ कारोना वाॅरियर्स के आवास एवं खान-पान की सुविधा भी पर्यटन निगम के कई होटलों में उपलब्ध करायी जा रही है, का भी उल्लेख किया गया है।
बैठक में विचार-विमर्ष के उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा निम्नलिखित निर्देष दिये गयेः-
1- वाराणसी में कू्रज बोट का संचालन शीघ्र प्रारम्भ किया जाये।
2- पर्यटन निगम के होटलों के व्यवसाय में वृद्धि हेतु अतिषीघ्र कमेटी बनायी जाये, जोकि शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
3- प्रदेष में स्थित पर्यटन निगम के अन्तर्गत अरबन हाट का सुचारू संचालन, एम0एस0एम0ई0/ओडीओपी योजना के अन्तर्गत षिल्पकारों को बढ़ावा दिया जाये, जिससे पर्यटन निगम को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके।
4- पर्यटन निगम का वृहद प्रचार-प्रसार फेसबुक, ट्विटर आदि संसाधनों से प्रचार-प्रसार किया जाये।
5- मिर्जापुर में नवनिर्मित रोप-वे के पहुच मार्ग को पर्यटकों हेतु सुगम बनाया जाये।
6- चित्रकूट रोप-वे के नीचे स्थित भूमि पर स्थल विकास कार्य पूर्ण कराया जाना।
7- रामगढ़ताल स्थित नवनिर्मित वाटर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स एवं अन्य गतिविधियों का संचालन शीघ्र प्रारम्भ किया जाये।
8- अयोध्या में पर्यटन की असीम सम्भावनाओं के दृष्टिगत एक बढ़ा होटल पर्यटन निगम के माध्यम से संचालित करने हेतु शीघ्र ही भूमि का चयन कर अवगत कराया जाना।
9- हरिद्वार में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले कुम्भ में पर्यटन निगम द्वारा टेन्ट सिटी स्थापित की जाये, जिस हेतु प्रमुख सचिव, पर्यटन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से शीघ्र ही बैठक आहूत की जाये।
10- उपरोक्त समस्त कार्यों हेतु प्रबन्ध निदेषक द्वारा समय से पूर्ण करने हेतु एक समय-सीमा (ज्पउम स्पदम) निर्धारित की जाये।
इसके अतिरिक्त मा0 पर्यटन मंत्री जी द्वारा पर्यटन निगम के व्यवसाय एवं लाभ में हुई गिरावट के प्रति रोष प्रकट करते हुए यह निर्देषित किया गया कि होटलों के संचालन, साफ-सफाई अतिथियों की सेवा, खान-पान की गुणवत्ता एवं रख-रखाव इत्यादि पर विषेष बल दिया जाये। व्यवसाय में वृद्धि हेतु नये विकल्पों को तलाषा जाये, एवं संघन मार्केटिंग की जाये, जिससे कि पर्यटन निगम में आय की वृद्धि के साथ-साथ प्रदेष में आने वाले पर्यटकों में सकारात्मक संदेश पहुचे।बैठक में श्री जितेन्द कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन, उ0प्र0 शासन, श्री एन0जी0 रविकुमार, महानिदेशक एवं सचिव, पर्यटन, श्री शिवपाल सिंह, प्रबन्ध निदेषक, उ0प्र0 पर्यटन निगम, श्री कमलेन्द्र कुमार, वित्त नियंत्रक, श्री अक्षय नागर, प्रबन्धक संचालन, श्री नीरज पाहूजा, प्रबन्धक कार्मिक/प्रचार प्रकाषन एवं श्री बी0एस0 मेहता, प्रबन्धक वक्र्स उपस्थित थे।