सीतापुर। महमूदाबाद में बिना नक्शा के बन रहे निजी अस्पताल को उप जिलाधिकारी ने सील कर दिया है। एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद बिना नक्शा बना रहे लोगो में हड़कंप मच गया है। साथ ही महमूदाबाद इलाके में नियमों को ताक पर रख कर धड़ल्ले से प्लाटिंग कर रहे भू माफियाओं में भी हड़कंप की स्थित है।
एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि मोहल्ला नई बाज़ार दक्षिणी के फरियादी सुशील अवस्थी के द्वारा लिखित शिकायत मिली कि नगर के डाक्टर इरफान के द्वारा विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये व दाखिल ख़ारिज के अवैध रूप से निजी चिकित्सालय का निर्माण कराया जा रहा है।प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जब मौका पर निरीक्षण किया गया।इस दौरान डॉ इरफान द्वारा आवश्यक दस्तावेज न प्रस्तुत कर पाने के कारण भवन को सीज कर दिया गया।इसके साथ अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित की जा रहीं हैं।
बिना नक़्शे के भवन बनेंगे तो होगी कार्यवाही।
एसडीएम ने बताया कि बगैर नक्शे के कही पर भी कोई भवन निर्माण कार्य हुवा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा अभियान चलाकर कर के कार्यवाही भी की जाएगी।सरकारी राजस्व को चूना लगाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करेंगे।