शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों सिखों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

मोदी सरकार ने पूरे सिख समाज का भरोसा जीता है-आदेश गुप्ता

अब मैं अपने परिवार में वापस आ गया हूं-सरदार कुलदीप सिंह भोगल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता की उपस्थिति में आज 1984 सिख दंगा पीड़ित राहत कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिरोमणि आकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिन्होंने सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कानपुर SIT में अग्रसर भूमिका निभाई, सरदार कुलदीप सिंह भोगल सहित सैकड़ों सिखों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री आदेश गुप्ता ने सरदार कुलदीप सिंह भोगल को पटका पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सिख समाज ने भाजपा पर जो भरोसा जताया है आज उसी का नतीजा है कि इतने वरिष्ठ नेता सहित सैकड़ों सिख समाज के गणमान्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं। निःसंदेह इतने अनुभवी नेता के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

श्री गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 1984 में हुए सिख दंगों के पीड़ित को न्याय दिलाने में जो संघर्ष सरदार कुलदीप सिंह भोगल ने किया, उसे पूरा हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। मोदी सरकार में सिख दंगे के दोषीयों को सज़ा दिलवाने का काम बहुत तेजी से हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को समाज विरोधी बताते हुए कहा कि सिख भाईयों की दुकान जलाने, लूटने और उनकी हत्या करने का जो षडयंत्र रचा गया था, उसका पर्दाफाश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। मोदी सरकार ने सिख समाज को लगातार सम्मान देने का काम किया है। उनकी धार्मिक भावनाओं को एक अलग पहचान और गौरव ब़ढ़ाने का काम किया है। आज श्री भोगल के भाजपा में शामिल होना उन सभी लोगों के मुंह पर यह एक जोरदार तमाचा है जो यह कहते थे कि मोदी सरकार सिख विरोधी हैं। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, प्रदेश मंत्री सरदार इम्प्रीत सिंह बख्शी, प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख श्रीमती ममता काले एवं प्रदेश सिख सेल के प्रभारी सरदार कुलदीप सिंह मौजूद थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही सिखों को अपनी राजनीति फायदें के लिए इस्तेमाल करती रही है। लेकिन उन्हें उनका हक और सम्मान देने का काम मोदी सरकार ने किया है। चाहे वह अफगानिस्तान से आए सिख भाईयों को सम्मान देना हो, पाकिस्तान के अंदर करतारपुर कॉरिडोर बनाना हो या फिर उदारवादी रवैया दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने किसानों और सिखों के एतराज जताने पर कृषि कानून को वापस लेने की बात हो। श्री गुप्ता ने सिख समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर सिख समाज के अंदर पार्टी को लेकर चाहे राजनीति या फिर भ्रम के कारण किसी भी प्रकार का एतराज या शिकायत है, तो उसे लेकर प्रदेश भाजपा एक अभियान चलाएगी ताकि उन्हें दूर किया जा सके।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए सरदार कुलदीप सिंह भोगल ने जिस तरह से सिख दंगों में पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई निस्वार्थ भाव से लड़ी है, ऐसा बहुत कम होता है। सिखों के अंदर जो 1984 दंगे की छाप है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद और अब श्री भोगल जी के भाजपा में शामिल होने पर हम सब मिलकर 84 के दंगों के सभी दोषियों को सज़ा दिलाने का प्रयास करेंगे और सिखों के बीच भाजपा की छवि पहले से ज्यादा मजबूत होगी।

श्री कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि आज भाजपा में शामिल होकर ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार में वापस आ गया हूं। पिछले 36 सालों से 84 के दंगों को जिंदा रखने की प्रेरणा अगर मुझे मिली तो वह भाजपा के नेता स्व. अटल बिहारी बाजपेयी थे।  उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस 84 दंगों के दोषियों को सज़ा देने से बाकी पार्टियां पीछे हटती रही, लेकिन मोदी सरकार ने उन सभी दोषियों को चिह्नित किया है और अब एक-एक कर सज़ा देने का काम भी शुरु कर दिया गया है।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!