नैमिष शुक्ल। मृतक के पिता ने अपनी आधी जमीन बेटी के नाम तथा आधी दामाद के नाम कर दिया था मृतक महिला के भतीजे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर हत्या आरोपी पति की तलाश मे जुट गयी क्योकि मृतका का पति ससुराल ग्राम पंचायत पकरिया मे ही पंद्रह वर्षौ से रह रहा था ।
जानकारी के अनुसार मृतका का पिता ने अपनी जमीन आधी बेटी के नाम तथा आधी दामाद के नाम कर दिया था मृतक महिला के भतीजे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर हत्या आरोपी पति की तलाश मे जुट गयी, क्योंकि मृतक का पति ससुराल पकरिया मे ही पंद्रह वर्षों से रह रहा था । हत्या आरोपी पति थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी मृतक महिला सोमवती 35 वर्ष का भतीजा छंगा ने महिला के पति राम निवास पर आरोप लगाया कि बुधवार की देर रात मृतक बुआ सोमवती के सिर पर लोहे की रॉड मार दिया जिससे मेरी बुआ की मौके पर ही मौत हो गयी उसने बताया कि मेरी बुआ की शादी हरदोई जिला के लोनार थाना क्षेत्र के मुजाद गांव निवासी राम निवास पुत्र विश्राम के साथ पंद्रह वर्ष पूर्व हुयी थी मृतक बुआ के अलावा मेरे बाबा मैठू के कोई औलाद नही होने के कारण उन्होंने अपनी बारह बीघा जमीन अपनी बेटी तथा दामाद के नाम आधी आधी कर दी थी तब से वो दोनो गांव मे रह रहे थे तथा एक बारह वर्ष का बेटा भी है जो इस समय हरदोई मे रह कर पढाई कर रहा था उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व हत्या आरोपी पति ने तीन बीघा जमीन बिक्री कर दी थी जिसके पैसों से शराब मे हमेशा धुत रह कर आये दिन विवाद करता रहता था। बुधवार की देर रात शराब के नशे धुत हो कर घर पहुंच कर विवाद किया शांत होने पर चारपाई पर बैठी पत्नी के सर पर पीछे से बेल्चा मार दिया जिसकी उनकी मौके पर ही मौत हो गयी पुलिस ने मृतका के भतीजे की तहरीर पर पति पर हत्या के आरोप मे मुक्दमा दर्ज कर पति की तलाश जारी कर दी ।