सन्तोषसिंह नेगी/ चमोली में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याऐं सुनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनता दरवार में पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पीएम आवास, सिवर लाईन, मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने, गांव का आम रास्ता बन्द करने, मत्स्य पालन हेतु आर्थिक सहायता चाहने आदि से जुड़ी 14 शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर शेष समस्याओं का शीघ्र समाधान के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई में रैतोली के समस्त निवासियों की अमरपुर से रैतोली-नरगोली-कम्यार मोटर मार्ग के चैडीकरण व सुधारीकरण कार्य न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव लाल स्नेही मोख मल्ला तथा तल्ला मोटर मार्ग निर्माण में हो रही लापरवाही तथा धुर्मा कुण्डी मोटर मार्ग निर्माण से दबान भूमि का मुआवजा न दिये जाने की शिकायत पर ईई पीएमजीएसवाई आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गडोरा के समस्त ग्रामवासियों ने एनएच-58 के चैडीकरण से खेतों में दरारें आने एवं आवासी भवनों को बने खतरे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचआईडीसीएल को प्रोटेक्शन कार्य कराने हेतु पूर्व में उनके स्तर से निर्देशित किया जा चुका है।
ग्राम पंचायत झिंझी में मनरेगा मजदूरी व खच्चरों का भाडा भुगतान न किये जाने की शिकायत पर डीडीओ ने बताया कि मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है, जबकि खच्चरों के भाडे का भुगतान जीएसटी रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही सम्भव है। राइका पीपलकोटी के अभिभावक संघ ने विद्यालय में चार अतिरिक्त कक्षाकक्षों का निर्माण कार्य पूरा न किये जाने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम ने बताया कि अवशेष धनराशि न मिलने के कारण निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने अभी तक किये गये निर्माण कार्य की एमबी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
ग्राम आला निवासी त्रिलोक सिंह की मत्स्य पालन के लिए तालाब निर्माण हेतु आर्थिक सहायता न दिये जाने की शिकायत पर डीएम ने मत्स्य निरीक्षक को तत्काल आवेदक से फार्म भरवाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पूर्व पार्षद मनोरमा चैहान ने कोठियालसैंण में सिवर लाईन के अधूरे निर्माण से नाले में बहने वाले गन्दे पानी से उनके मकान को बने खतरे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को तत्काल जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। वही पगना निवासी मनवर लाल की पीएम आवास चाहने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी को जाॅच करने के निर्देश दिये। सोनियारा-धूनारघाट निवासी संगीता साह ने अपनी लचर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पीआरडी के माध्यम से किसी विभाग में कार्य दिलाने की गुहार लगाई।
जन सुनवाई में सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, एसडीएम सदर बुसरा अंसारी, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, जल निगम, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।