आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर तंज करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने विराट कोहली का नाम लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा। रिटायर्ड आईएएस अफसर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘इंडियन कप्तान विराट कोहली यदि योगी जी से कुछ सीख ले लेते तो पाकिस्तान से हार का दाग नहीं लगता। ये चतुराई, आज योगी जी ने PM मोदी के हाथों, 9 मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण में भी दिखा दी। देखिए,ये वीडियो।’
पूर्व आईएएस ने इस पोस्ट के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह कहते नजर आए की ‘कल इंडिया-पाकिस्तान का मैच हुआ। जिसमें इंडिया बुरी तरह हार गया। लोगों को बहुत निराशा हुई। अरे खेल को खेल ही रहने दो ना। चलिए कोई नहीं मैं ही समाधान बता रहा हूं कोहली जी को।’
वीडियो में सूर्य प्रताप सिंह ने कहा-
विराट कोहली जी आप थोड़ा सा हमारे योगी जी से सीख लीजिए। अगर आप सीख लिए होते तो हमारे देश को इस तरह से आज पछतावा न होता। योगी जी के पास फॉर्मुला है। कोई काम मत करो कोई विकास मत करो केवल नाम बदल दो। अभी देखो तमाम शहरों के नाम बदल दिए उन्होंने, चाहे काम किया हो न किया हो, स्मार्ट सिटी बनी हो या न बनी हो।
साथ ही उन्होंने कहा योगी जी ने कई अस्पतालों का नाम बदल कर मेडिकल कॉलेज कर दिया। हो गई बात खत्म। हो गया मेडिकल कॉलेज। हो गए छात्र भर्ती, आ गए प्रॉफेसर। आपको तो पता ही है डॉक्टर आधे रहते हैं आधे नहीं रहते हैं, उन्हें प्रॉफेसर मान लो थोड़ी देर के लिए
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा आज हमारे पीएम मोदी ने 9 अस्पतालों का लोकार्पण किया। मतलब लोगों को समर्पित कर दिया गया। पर ओपीडी चली नहीं, नर्सिंग स्टाफ, सर्जिकल थिएटर कुछ बना नहीं। कुछ भी चालू नहीं हुआ, पर लोकार्पण हो गया। बिल्डिंग खुल गई, अगर’ बिल्डिंग खुलने से मेडिकल कॉलेज बन जाए तो आईसीएमआर की जरूरत ही नहीं है।’