यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगे। इस दौरान वो बीजेपी के मेगा सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे और पार्टी नेताओं के साथ आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे।
बता दें अमित शाह के इस दौरे को लेकर उन विधायकों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है, जिनका या तो परफॉर्मेंस खराब है, या हारने का चांस है। टीओआई के अनुसार सौ विधायकों का टिकट इस बार के विधानसभा चुनाव में कट सकता है। शाह इस दौरे पर सभी विधायकों के परफॉर्मेंस रिपोर्ट और सत्ता विरोधी वोटों को देखते हुए टिकट पर फैसला करेंगे। यही कारण है कि इस चुनाव में भी काफी विधायकों के टिकट कटने का अनुमान लगाया जा रहा है। भाजपा के सूत्रों के अनुसार, शाह इस दौरे के दौरान एक दिन के लिए लखनऊ में रूक भी सकते हैं।
इस सदस्यता अभियान को भव्य बनाने की तैयारी कर रही है। इस दौरान पार्टी ने राज्य में 1.5 करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। अभी के समय बीजेपी के राज्य में 2.3 करोड़ कार्यकर्ता हैं। सूत्रों ने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान के लिए हर विधानसभा में जगह-जगह विशेष शिविर लगाएगी। एक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी ने कहा कि सांसद, यूपी के मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी अभियान का नेतृत्व और पर्यवेक्षण करेंगे।
बताते चलें पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी, केंद्र और राज्य की योजनाओं के लाभार्थियों के पास पहुंचने की कोशिश करेगी, और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए मनाएगी। इस सदस्यता अभियान के जरिए बीजेपी एक बार फिर से अपने विरोधियों से आगे निकलने की कोशिश में लगी है। पार्टी ने इस बार पिछली बार की 312 सीटों से ज्यादा सीटें लाने का लक्ष्य रखा है। पिछली बार बीजेपी को 39.67 प्रतिशत वोट मिला था।
वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि इस बार भाजपा 350 सीटें जीतने की स्थिति में है। इस स्थिति में बीजेपी का ये सदस्यता अभियान उसके आने वाले चुनाव के निर्धारित लक्ष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।ये सदस्यता अभियान उसके आने वाले चुनाव के निर्धारित लक्ष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।
बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने फिर से एक बार सीएम योगी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है, तो वहीं इस बार कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को यूपी की कमान सौंप दी है। वहीं सपा की तरफ से अखिलेश यादव तो बसपा की कमान मायावती के हाथ में ही है।