नोएडा। IIM लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर ने शुक्रवार को स्टार्टअप समागम 2023 का आयोजन किया. ऑयल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कारपोरेट वीसी स्टार्ट-अप एंगेजमेंट (सीएसईपी) की शुरूआत इस कर्यक्रम के आकर्षण का मुख्य केंद्र था .. इस कार्यक्रम को सर अनादी एस. पांडे, प्रोफेसर ऑफ स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट, आईआईएम लखनऊ और ऑयल इंडिया के अध्यक्ष और निदेशक डॉ. रंजीत रथ की तरफ से संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया.. ये कार्यक्रम स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए और नए आईडियाज को उत्साहित करने के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म रहा… इस मौके पर प्रोफेसर अनादि पांदेय ने कहा कि ‘स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी मूल्यवान है. और चूंकि ये नया कार्यक्रम है, इसलिए इससे नए आइडियाज और स्टार्ट-अप के लिए उद्यत युवाओं को खासा लाभ होगा.’
वहीं ऑयल इंडिया के अध्यक्ष डॉ. रंजीत रथ ने कहा कि ‘लगातार बढ़ रहे स्टार्ट-अप की संख्या और रिस्क लेने की क्षमता से ना सिर्फ भविष्य उज्जवल होगा, बल्कि युवाओं को रोजगार देने के भी नए द्वार खुलेंगे’
इस कार्यक्रम के बातचीत में ऑयल इंडिया, SDBI, NABARD, JBM के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में 100 से ज्यादा स्टार्ट-अप पार्टनर्स ने हिस्सा लिया