सिद्धार्थनगर: पंचायत चुनाव के लिये एक तरफ जहां बिगुल बज चुका है, वहीं, प्रशासन की तरफ से गैर कानूनी गतिविधियों को तेजी से खत्म किये जाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचायत चुनाव से पहले जिले के बाँसी कोतवाली पुलिस टीम व एसओजी टीम, सर्विसलांस टीम व डिडई चौकी पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अवैध असलहा फैक्टरी के भण्डाफोड़ करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस टीम ने अमरजीत सिह को बाँसी कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र का निवासी है।
इसके पास से 3 तमंचा 315 बोर (निर्मित),1 तमंचा 12 बोर 1700 रुपया नगद,1 मोटरसाइकिल व असलहा बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़ा गया अभियुक्त अपने नाम बदलकर कई जिलो में आपराधिक मामलों में लिप्त है। इसके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में 35 मुकदमे व जिले के खेसरहा थाने में 1 मुकदमा दर्ज है। अब तक कुल 36 मुकदमे पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ दर्ज होने की बात सामने आयी है। इस अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है। पुलिस अधीक्षक पंचायत चुनाव से पहले अवैध असलहा फैक्टरी के भण्डाफोड़ को बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।