लखीमपुर खीरी 08 सितंबर : जिले के गांवों में अवैध शराब के कारोबार से ग्राम प्रधान व चौकीदारों के सहयोग से मुक्त कराया जाएगा।जनपद में अवैध शराब के कारोबार को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिये चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम चौकीदारों को भी जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके अलावा ड्रोन से अवैध शराब के अड्डों की पहचान की जा रही है।
अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी के विरूद्ध चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज
अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में गठित प्रशासन, पुलिस, आबकारी महकमे की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। जो 10 सितंबर तक चलेगा।
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, इसके लिए आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से अवैध कच्ची शराब के अड्डो को चिन्हित कर कार्रवाई की। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 145.8 लीटर अवैध शराब और 300 किग्रा लहन बरामद की।
शुक्रवार को पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने ड्रोन के जरिए अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों को चिन्हित कर कार्रवाई की। जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ व खीरी पुलिस थाना प्रभारी राजू राव संग संयुक्त रूप से ग्राम लोनपुरवा थाना खीरी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों और उनके आस पास के स्थानों की तलाशी ली। तलाशी में प्लास्टिक के पाउचों में कच्ची शराब और पीपियों में लहन बरामद किया। आबकारी निरीक्षक रुद्रकांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ व मोहम्मदी पुलिस थाना स्टाफ संग संयुक्त रूप से ग्राम मगरैना, बिलहरा, छिछौरा थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध परचून की दुकान से अवैध देशी शराब जोशीला ब्रांड के 4 पौवे प्रत्येक 200 एमएल बरामद किए, इसके साथ संदिग्ध घरों में और उनके आस पास के इलाकों से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में बरामद की। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर से कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम पूजागांव थाना फूलबेहड़ एवं ग्राम बेल्हा सिकटिहा, चंदपुरा, फुटहा थाना भीरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों और उनके पास के स्थानों से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर एक अभियुक्त के गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली खीरी मय स्टाफ ग्राम लाल्हनपुर थाना नीमगांव में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम अमेठी नाला थाना धौरहरा में दबिश देकर संदिग्ध घरों से कच्ची शराब बरामद की।
ग्राम प्रधान-चौकीदारों के सहयोग से अवैध शराब से मुक्त होंगे गांव, अफसर ने ली बैठक बनी रणनीति
अवैध शराब के निर्माण, बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने में ग्राम प्रधानों चौकीदारों की
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) संदीप सिंह की अध्यक्षता मे ग्राम-प्रधानो व चौकीदारों की एक मीटिंग कोतवाली सदर मे आयोजित हुई, जिसमे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर अवधेश कुमार उपस्थित रहे। बैठक मे अवैध शराब निर्माण, बिक्री की सूचना पुलिस अथवा आबकारी महकमे को देने के निर्देश दिए।जिससे कि अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उक्त के अतिरिक्त सीओ मितौली सुबोध जायसवाल की अध्यक्षता मे ग्राम प्रधानो, चौकीदारो की बैठक थाना नीमगाँव मे हुई ,जिसमे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 मितौली विजय चंद जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक मे अवैध शराब की रोकथाम के संबंध मे जरूरी निर्देश दिये गये।उक्त के अलावा गोला व निघासन मे भी ग्राम प्रधानो व चौकीदारो की बैठक आयोजित हुई।